Surprise Me!

Bharat Tex मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल ईवेंट बन रहा है  : PM Modi

2025-02-16 0 Dailymotion

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2025 में शामिल हुए। स्टॉल्स पर प्रदर्शकों से बातचीत के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, "भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल ईवेंट बन रहा है। इस बार वैल्यूचेन का पूरा स्पेक्ट्रम इससे जुड़े 12 समूह एक साथ यहां हिस्सा ले रहे हैं। एक्सेसरीज, गार्मेंट्स, केमिकल, मशीनरी और डाई का भी प्रदर्शन किया गया है। भारत टेक्स दुनिया भर के नीति निर्माताओं, सीईओ और इंडस्ट्री लीडर्स के लिए सहभागिता, सहयोग और साझेदारी का एक मजबूत मंच बन रहा है...।"<br /><br /><br />#PMModi #NarendraModi #BharatMandapam #BharatTex #BharatTex2025 #Delhi

Buy Now on CodeCanyon